काम की बात पार्ट 4
आधुनिक इंसान की सोच
अपने कुछ लाभ के लिये
नजदीकी क्षेत्र के जंगलों को
कटवा देने वाला इंसान
नैनीताल /मंसूरी /शिमला आदि
जगह
जाकर जंगलों के गुण बताकर अपने दोष छिपाता है
दोष किसका आधुनिकरण का
या इंसान की मानसिकता का 🤔
सोच बदलो समाज बदलेगा
ॐ नमो---///----
🌹
दांतो की सफाई औए मजबूती का नुस्खा
*दांतों की सफाई
और मजबूती का नुस्खा*-
नींबू के छिलकों पर थोड़ा
-सा सरसों का तेल डालकर
दाँत एवं मसूढ़ों को घिसने
से दाँत सफेद एवं चमकदार
होते हैं, मसूडे मजबूत होते हैं,
हर प्रकार के जीवाणुओं का
नाश होता है तथा पायरिया
आदि रोगों से बचाव होता है।
आर.पी.वर्मा
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते के साथ मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट की जरूरत क्यो?
*आवश्यक सन्देश*
17/06/2022
विषय - *मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते के साथ मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट की जरूरत क्यों पड़ी*
आदरणीय जैसा कि आप सभी जानते है बीते वर्षो से मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते समाज बुजुर्ग बन्धुओ के आशीर्वाद सक्षम बन्धुओ के सहयोग से समाजहित में प्रयासरत है इसके नाम को लेकर कुछ
बन्धु का मानना है कि
ये वैवाहिक संगठन है जिसका उद्देश्य समाज मे बायोडेटा का प्रचार /परिचय समेलन की जानकारी तक सीमित है
जबकि सच्चाई ये है कि मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते के तीन शब्द स्वयं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बताने के लिये काफी है ऐसे में केवल बायोडेटा /परिचय सम्मेलन तक कैसे सीमित हो सकते है
इसलिये हमने बीते वर्षो के अनुभव से
अब मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट को बनाना अनिवार्य समझा क्योकि इसमे समाज
के सहयोग और मार्गदर्शन से
समाजहित में जरूरतमंद बन्धुओ हेतु
यथा सम्भव मदद /प्रयास हो सकेगा
समाजहित में आप समाजहित
योजना /विचार की जानकारी हमे
9034664991 नम्बर पर भेज सकते है
ध्यान रखे आप पूर्व में सहयोगी रहे हो
या विरोधी इस ट्रस्ट में सभी का स्वागत
होगा बशर्ते शब्द और भाषा मर्यादित
रखे तथा समाजहित में सहयोग
की भावना हो
धन्यवाद
🌹🙏🏻🌹
आपका अपना
महेश कुक्कस (कुकरा)
हांसी (हरियाणा)
9034664991
9728093797
सम्पर्क समय-11am to 7pm
अजवायन के लाभ (स्त्री रोगों में)
*अजयवान के फायदे*-- *स्त्री रोगों में* -
प्रसूता
(जो स्त्री बच्चे को जन्म
दे चुकी हो)
को 1 चम्मच अजवाइन
और 2 चम्मच गुड़ मिलाकर
दिन में 3 बार खिलाने से
कमर का दर्द दूर हो जाता है
और गर्भाशय की शुद्धि
होती है। साथ ही साथ भूख
लगती है व शारीरिक शक्ति
में वृद्धि होती है तथा
मासिक धर्म की अनेक
परेशानियां इसी प्रयोग
से दूर हो जाती हैं।
साभार -आर.पी.वर्मा
प्रचारक -महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
शरीर को फिट रखने का नुस्खा
*शरीर को फिट रखने का घरेलू*-
250 ग्राम मेथी दाना
100 ग्राम अजवाइन
50 ग्राम काली जीरी
तीनों चीजों को साफ
करके हल्का सा सेक लें
और चूर्ण बनाकर साफ
डिब्बे मे रख लें ।
रात को सोते समय
आधा चम्मच चूर्ण एक
गिलास गुनगुने पानी से लें ।
उसके बाद कुछ भी नहीं
खाएँ- पीएं ।यह सभी उम्र
वाले व्यक्ति ले सकते हैं ।
इसके प्रतिदिन सेवन
करने से अंदर जमा गंदगी
(कचरा) मल और पेशाब
द्वारा बाहर निकल जायेगा।
इसका लाभ एक महिने में
ही मिलने लगेगा ।लेकिन
पूरा फायदा 80से 90 दिनों
में महसूस करेंगे।
फालतू चर्बी गल जायेगी ।
नए शुद्ध खून का संचार
होगा ।झुर्रियाँ दूर होगी ।
शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवान,
सुंदर, लचीला व रोग
रहित हो जायेगा ।
यह योग नियमित रूप से
उपयोग करने वालों का
कायाकल्प हो जायेगा ।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक- महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
अनिद्रा का घरेलू नुस्खा
*अनिंद्रा
(नींद नहीं आना)
का घरेलू नुस्खा*-
नींद नहीं आने या पर्याप्त
नींद नही आने की शिकायत
आजकल बहुत सुनने को
मिलती है । जो लोग नींद
लाने वाली एलोपैथी दवाओं
का सेवन करते हैं,उनको दो
तरफ नुकसान उठाने पड़
जाते हैं, एक ओर तो इससे
स्वभाविक नींद नहीं
आती,दवाओं पर खर्चा भी
करना पड़ता है, दूसरे इसके
साइड इफेक्ट भी रहते हैं
तथा रोगी इन औषधियों
का आदि हो जाता है ।
*नुस्खा*- 60 ग्राम तिल का
तेल उसको आग पर गर्म
करके उतार लें और इसमें
1 ग्राम देशी कपूर पीसकर
मिला दें, इस तेल को शीशी
में भरकर रखें ।
इस तेल को सोने के
समय हल्के-हल्के पैरो के
तलवों पर खूब मालिश
करनेसे नींद अच्छी आयेगी ।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक- महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
पेट की चर्बी कम करने का घरेलू नुस्खा
*पेट की चर्बी कम करने का घरेलू नुस्खा*--
आधा चम्मच जीरा और अजवाइन को एक गिलास
पानी में मिलाकर रात में
भिगोकर रख दें। इसके बाद
इस मिश्रण को अच्छे से
उबालें। अब इसे एक गिलास
में छानकर गर्म चाय की भांति ही पीएं।
रोजाना इसे सुबह खाली पेट
पीने से बहुत जल्दी पेट की
चर्बी कम होने लगती है।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक- महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
बच्चों को सर्दी /खांसी का घरेलू नुस्खा
*बच्चों को सर्दी, खांसी का घरेलू नुस्खा*-
1.बच्चे को 1-2 ग्राम भुनी हुई हल्दी का चूर्ण शहद के साथ दिन में 3-4 बार चटाने से बच्चे की सर्दी तथा खांसी का रोग ठीक हो जाता है।
2.काली मिर्च, सोंठ और पीपल को बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। इसके बाद इस चूर्ण को 2 ग्राम की मात्रा में लेकर शहद के साथ सदी-खांसी से पीड़ित बच्चे को दिन में 3 बार चटाने से लाभ होता है।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक -महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
काम की बात पार्ट 3
समाज की जरूरत
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 स्वास्थ्य
4 परिवार
आप समाज के लिये क्या
करना चाहते है
1 जरूरत मन्द बच्चों
को शिक्षा हासिल करने आर्थिक या सामाजिक
सहयोग कर सकते है
2 बेरोजगार युवाओं को
व्यवसायिक ट्रेनिग या
नोकरी दे सकते है
3 समाज के जरूरतमंद रोगी
को उपचार हेतु आर्थिक /
समाजिक सहयोग कर
सकते है
4 परिवारों में हो रहे बिखराव
को कम करने हेतु सुझाव /
आयोजन कर सकते है
5 समाज के अविवाहित
युवकों /युवतियों हेतु रिश्ते
तलाशने में सहयोग /
मार्गदर्शन कर सकते है
इनके अलावा भी समाज मे
आप अपने विचार /अनुभव
सांझा कर सकते है
धन्यवाद
🌹🙏🏻🌹
महेश कुक्कस (कुकरा)
हांसी (हरियाणा)
9034664991
सम्पर्क समय -11am to 7pm
उच्च रक्तचाप का प्रभावशाली नुस्खा
उच्च रक्तचाप(H.B.P)का प्रभावशाली नुस्खा: ---
प्याज का रस और शुद्ध शहद बराबर मात्रा में मिलाकर नित्य दस ग्राम(दो चम्मच) की मात्रा में दिन में एक बार लें।
2. उच्च रक्तचाप में 100ग्राम (आधा कप) पानी में आधा नींबू निचोडकर दिन मे दो तीन बार दो-दो घंटे से पीने से तुरंत लाभ होता है ।
3.अगर व्यक्ति बायाँ(Left)स्वर लगातार आधा घंटा चलाए तो उच्च रक्तचाप कम हो जाता है।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक -महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बार बार सिर चकराना
*बार-बार सिर का चकराना*:--- *कारण*--बीपी का असामान्य तौर पर बढ़ना या घटना,शरीर में पानी, सोडियम या हिमोग्लोबीन की कमी से भी हो सकता है या म...
-
आत्मबोध इस सृष्टि की रचना जितनी अद्भुत है, उससे भी अधिक सांसारिक जीवन जटिल है। आदि काल से अब तक ऋषि-मुनियों ने इसे जानने का प्रयास किया है...
-
अंधकार और चिंतन अंधकार दो प्रकार का होता है। एक रात्रि का और दूसरा विचारों का। आप कुछ भी न करें, तब भी रात्रि का अंधकार तो 10/12 घंटे में ...
-
*बुढापे की लाठी* लोगों से अक्सर सुनते आये हैं कि बेटा बुढ़ापे की लाठी होता है।इसलिये लोग अपने जीवन मे एक "बेटा" की कामना ज़रूर रखते...
-
*विचारों की प्रचंड शक्ति* *जो मनुष्य जैसा विचार करता है, वह ठीक वैसा ही बन जाता है* *जिन-जिन वस्तुओं का विचार तथा चिंतन किया जाएगा, वे वस्त...
-
मनुष्य का शत्रु आलस्य किसी भी कार्य की सिद्धि में आलस्य सबसे बड़ा बाधक है, उत्साह की मन्दता प्रवृत्ति में शिथिलता लाती है। हमारे बहुत से का...
-
मोक्ष मार्ग *मनुष्य शरीर ही मोक्ष धारण करता है । जो मनुष्य अपने दुःखों को दूर कर ले और दूसरों के दुःखों को दूर करने का काम करे ,वही मोक...
-
"संसार में सब प्रकार के लोग होते हैं। कुछ सज्जन होते हैं और कुछ दुर्जन।" सामान्य रूप से तो प्रत्येक व्यक्ति अपने...