*बच्चों को सर्दी, खांसी का घरेलू नुस्खा*-
1.बच्चे को 1-2 ग्राम भुनी हुई हल्दी का चूर्ण शहद के साथ दिन में 3-4 बार चटाने से बच्चे की सर्दी तथा खांसी का रोग ठीक हो जाता है।
2.काली मिर्च, सोंठ और पीपल को बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। इसके बाद इस चूर्ण को 2 ग्राम की मात्रा में लेकर शहद के साथ सदी-खांसी से पीड़ित बच्चे को दिन में 3 बार चटाने से लाभ होता है।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक -महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें