शरीर को फिट रखने का नुस्खा

 *शरीर को फिट रखने का घरेलू*-

250 ग्राम मेथी दाना 

100 ग्राम अजवाइन

 50 ग्राम काली जीरी 

    तीनों चीजों को साफ

 करके हल्का सा सेक लें 

और चूर्ण बनाकर साफ

 डिब्बे मे रख लें ।

    रात को सोते समय 

आधा चम्मच चूर्ण एक

 गिलास गुनगुने पानी से लें ।

 उसके बाद कुछ भी नहीं

 खाएँ- पीएं ।यह सभी उम्र

 वाले व्यक्ति ले सकते हैं ।


    इसके प्रतिदिन सेवन

 करने से अंदर जमा गंदगी 

 (कचरा) मल और पेशाब

 द्वारा बाहर निकल जायेगा।

इसका लाभ एक महिने में 

ही मिलने लगेगा ।लेकिन 

पूरा फायदा 80से 90 दिनों

 में महसूस करेंगे। 

फालतू चर्बी गल जायेगी ।

नए शुद्ध खून का संचार 

होगा ।झुर्रियाँ दूर होगी ।

शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवान,

 सुंदर, लचीला व रोग 

रहित हो जायेगा ।

यह योग नियमित रूप से

 उपयोग करने वालों का

 कायाकल्प हो जायेगा ।

       साभार-  आर.पी.वर्मा

प्रचारक- महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बार बार सिर चकराना

 *बार-बार सिर का चकराना*:--- *कारण*--बीपी का असामान्य तौर पर बढ़ना या घटना,शरीर में पानी, सोडियम या हिमोग्लोबीन की कमी से भी हो सकता है या म...