उच्च रक्तचाप का प्रभावशाली नुस्खा

 उच्च रक्तचाप(H.B.P)का प्रभावशाली नुस्खा: ---

प्याज का रस और शुद्ध शहद बराबर मात्रा में मिलाकर नित्य दस ग्राम(दो चम्मच) की मात्रा में दिन में एक बार लें।

2. उच्च रक्तचाप में 100ग्राम (आधा कप) पानी में आधा नींबू निचोडकर दिन मे दो तीन बार दो-दो घंटे से पीने से तुरंत लाभ होता है । 

3.अगर व्यक्ति बायाँ(Left)स्वर लगातार आधा घंटा चलाए तो उच्च रक्तचाप कम हो जाता है।

           साभार- आर.पी.वर्मा

प्रचारक -महेश सोनी 
हांसी (हरियाणा)
9034664991

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बार बार सिर चकराना

 *बार-बार सिर का चकराना*:--- *कारण*--बीपी का असामान्य तौर पर बढ़ना या घटना,शरीर में पानी, सोडियम या हिमोग्लोबीन की कमी से भी हो सकता है या म...