*अजयवान के फायदे*-- *स्त्री रोगों में* -
प्रसूता
(जो स्त्री बच्चे को जन्म
दे चुकी हो)
को 1 चम्मच अजवाइन
और 2 चम्मच गुड़ मिलाकर
दिन में 3 बार खिलाने से
कमर का दर्द दूर हो जाता है
और गर्भाशय की शुद्धि
होती है। साथ ही साथ भूख
लगती है व शारीरिक शक्ति
में वृद्धि होती है तथा
मासिक धर्म की अनेक
परेशानियां इसी प्रयोग
से दूर हो जाती हैं।
साभार -आर.पी.वर्मा
प्रचारक -महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें