समाजिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समाजिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
काम की बात , पार्ट -1
काम की बात , पार्ट 1
हमारा मानना है देश मे चलने
वाले बहुत से नोट (रुपये) मुद्रा
नही है
बल्कि ये एक रसीद (विश्वास)
मात्र है
जिन पर लिखा होता है
मैं धारक को इतने रुपये अदा
करने का वचन देता हूं
सोचिये अगर ये लाइन नोट पर
लिखी गई है तब इसका उद्देश्य
क्या है मतलब यही की इस पर
लिखी ये लाइन और रिजर्व बैंक
अधिकारी के हस्ताक्षर सिद्ध
करते है कि इन्होंने उस रसीद
के बदले रुपये अदा करने का
वचन दिया है जिस किसी के
पास जितने रुपये का नोट होगा
उसके बदले में आप हम समान
खरीद बेच सकते है और
जरूरत अनुसार एक दूसरे से
या बैंकों से लेन देन कर सकते
है
कल को भारत सरकार अगर
चाहे तो पहले कि भांति घोषणा
कर तय समय सीमा में आपके
रुपये वाले नोट बैंकों में जमा
करवा सकती है और जो कोई
सरकार द्वारा तय समय सीमा
में उस नोट को ना तो बैंकों में
जमा करवाएगा और ना ही
अन्य माध्यम से बदलवा पायेगा
उस व्यक्ति के पास जितने भी
रुपये वाले वो नोट होंगे जिन्हें
सरकार ने बैन किया हो वो सब
रद्दी मात्र रह जाएंगे
ऐसा क्यो होता है ऐसा इसलिये
होता है ताकि सरकार देश मे
चल रहे नकली नोटों पर अंकुश
लगा सके या सरकार को उन
नोटो से अन्य किसी प्रकार
खतरा नजर आता हो जैसे कि
जमा खोरी /भृष्टाचार के
माध्यम अपराधी परवर्ती के
लोगो के पास इकट्ठा किये गए
नोट हो
अगर ये नोट मुद्रा नही तो फिर
किस नोट को आप मुद्रा कह
सकते है
हमारा मानना है जिस नोट पर
मैं धारक को इतने रुपये अदा
करने का वचन देता हूं ये लाइन
नही लिखी हो
नोट पर रिजर्व बैंक अधिकारी
के हस्ताक्षर नही बल्कि भारत
सरकार के वित्त सचिव के
हस्ताक्षर किए गए हो उस नोट
को आप हम मुद्रा कह सकते है
क्योकि उस नोट की गरेन्टी
आपको बैंक नही बल्कि भारत
सरकार देती है
वर्तमान में आप सबने देखा
होगा कि एक दो पांच रुपये के
नोट बेहद कम चलन में है
लेकिन फिर भी जिन नोट पर
वित्त मंत्री के हस्ताक्षर हो उन
नोट को भारत सरकार लेने से
मना नही कर सकती बेसक
कल को रिजर्व बैंक दिवालिया
क्यो न हो जाए
बैंक सरकार नही केवल सरकार
की मान्यता प्राप्त एक संस्था है
जिसका उद्देश्य नोट छापने से
अन्य बहुत से कार्य होते है जैसे
कर्ज पर रुपया देना हो देश में
बढ़ती /घटती महंगाई को
नियंत्रित करना आदि होते है
अगर भारत सच मे आजाद देश
है तब तो भारत सरकार को
चाहिये कि ऐसे नोट जारी करे
जिन पर वित्त मंत्री के हस्ताक्षर
हो और मैं धारक को ---रुपये
अदा करने का वचन नही दिया
गया हो
हम नही जानते भारत सरकार
इसको करने में कितनी सक्षम
है लेकिन हमारा मानना है देश
में नोटो के नामपर भृमजाल
नही बल्कि सरकार से गारेंटी
प्राप्त नॉट जारी होने चाहिये
जिन्हें मुद्रा कहा जा सके
आज के लिये इतना ही बाकी
फिर कभी
धन्यवाद
ॐ नमो ---///----
🌹
जीवन मे हार या जीत
मनुष्य तब नही हारता जब
उसके सामने दुश्मन अधिक
बलशाली /सामर्थ्यवान हो
बल्कि मनुष्य तब हारता है
जब उसके पास आत्मविश्वास
की कमी हो या उसके ही
विश्वास पात्र उसको धोखा
दे जाए
क्योकि गैरो से इंसान सम्भल
सकता है लेकिन उसके अपनो
से सम्भल पाए जरूरी नही
और कलयुग में देखा /सुना
गया है कि अक्सर अपनो के
द्वारा बहुतो को बर्बाद किया
गया है फिर बर्बादी तन की हो
मन की या अन्य किसी प्रकार
की पर कर देते है बर्बाद
जीवन की हार या जीत मायने
नही रखती जरूरी है
आत्मविश्वास जोकि
ना बाजार में मिलता है
ना कोई और दे सकता है
ये तो इंसान के भीतर ही होता
है आवश्यकता होती है
इसको समझने की
जो इसे समझ गया निश्चित ही
उसे कोई नही हरा सकता
और जो इसको नही समझा
वो जीत कर भी हार जाता है
आत्मविश्वास
ॐ नमो---///---
🌹
रख परमात्मा में आस्था
परमात्मा में है आस्था
फिर
उलझनों से नही वास्ता
सुख दुख तो जीवन मे आते जाते है
कल सुख था आज दुख
आज दुख है कल सुख
फिर
मिलेगा कर कर्म अच्छे
परमात्मा में रख आस्था
ॐ नमो---///----
🌹
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बार बार सिर चकराना
*बार-बार सिर का चकराना*:--- *कारण*--बीपी का असामान्य तौर पर बढ़ना या घटना,शरीर में पानी, सोडियम या हिमोग्लोबीन की कमी से भी हो सकता है या म...
-
आत्मबोध इस सृष्टि की रचना जितनी अद्भुत है, उससे भी अधिक सांसारिक जीवन जटिल है। आदि काल से अब तक ऋषि-मुनियों ने इसे जानने का प्रयास किया है...
-
अंधकार और चिंतन अंधकार दो प्रकार का होता है। एक रात्रि का और दूसरा विचारों का। आप कुछ भी न करें, तब भी रात्रि का अंधकार तो 10/12 घंटे में ...
-
*बुढापे की लाठी* लोगों से अक्सर सुनते आये हैं कि बेटा बुढ़ापे की लाठी होता है।इसलिये लोग अपने जीवन मे एक "बेटा" की कामना ज़रूर रखते...
-
*विचारों की प्रचंड शक्ति* *जो मनुष्य जैसा विचार करता है, वह ठीक वैसा ही बन जाता है* *जिन-जिन वस्तुओं का विचार तथा चिंतन किया जाएगा, वे वस्त...
-
मनुष्य का शत्रु आलस्य किसी भी कार्य की सिद्धि में आलस्य सबसे बड़ा बाधक है, उत्साह की मन्दता प्रवृत्ति में शिथिलता लाती है। हमारे बहुत से का...
-
मोक्ष मार्ग *मनुष्य शरीर ही मोक्ष धारण करता है । जो मनुष्य अपने दुःखों को दूर कर ले और दूसरों के दुःखों को दूर करने का काम करे ,वही मोक...
-
"संसार में सब प्रकार के लोग होते हैं। कुछ सज्जन होते हैं और कुछ दुर्जन।" सामान्य रूप से तो प्रत्येक व्यक्ति अपने...