★★★★★★★★★★★★★★
*जांगलवा* - यह पंवार वंश में सांखला शाखा की खाप है !
इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !
पंवार वंश में बाघा के वंशज सांखला कहलाये !
बाघा के बैरसी , बैरसी के राणा राजपाल
और राजपाल के महिपाल नामक पुत्र से जांगलवा खाप निकली !
ठा. बहादुरसिंह के अनुसार पंवार वंश के उदियादत्त
के वंशज जांगलू क्षेत्र में रहते थे !
जांगलू में रहने से जांगलवा खाप निकली !"
मैढ़ जाति के भाटो के अनुसार इनकी कुलदेवी चामुंडा है !
जिसका मन्दिर पाली जिले में है !
★★★★★★★★★★★★★★
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें