*पेट की चर्बी कम करने का घरेलू नुस्खा*--
आधा चम्मच जीरा और अजवाइन को एक गिलास
पानी में मिलाकर रात में
भिगोकर रख दें। इसके बाद
इस मिश्रण को अच्छे से
उबालें। अब इसे एक गिलास
में छानकर गर्म चाय की भांति ही पीएं।
रोजाना इसे सुबह खाली पेट
पीने से बहुत जल्दी पेट की
चर्बी कम होने लगती है।
साभार- आर.पी.वर्मा
प्रचारक- महेश सोनी
हांसी (हरियाणा)
9034664991