नवजात शिशु का वजन

 *नवजात शिशु का वज़न और लंबाई*-

  नवजात शिशु का वज़न 3 कि.ग्रा. होता है। शुरू के दिनों में यह 10 प्रतिशत अर्थात 300 ग्राम तक कम हो सकता है, परंतु 10 दिनों में शिशु वापिस जन्म के वजन को प्राप्त कर लेता है। इसके बाद प्रथम तीन महिने का प्रतिदिन 25 से 30 ग्राम और उसके उपरान्त एक वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 400 ग्राम वजन बढ़ता है।इस प्रकार बच्चे का वजन पांच माह में जन्म का दुगना,एक वर्ष में तीन गुना व दो वर्ष में चार गुना हो जायेगा।इस प्रकार 3 कि.ग्राम नवजात का वजन पांच माह,एक वर्ष व दो वर्ष की आयु पर क्रमशः 6,9 व 12 कि.ग्रा. होना चाहिए। तीन वर्ष की आयु पर 15 कि.ग्रा.,5 वर्ष की आयु पर 18 तथा 7 वर्ष पर 21व दस वर्ष पर 30 कि.ग्रा. वजन होना चाहिए।

*लंबाई*- जन्म के समय बच्चों की लंबाई 50 से.मी.,3 महिने पर 60, तथा 9 महिने पर 70 से.मी. और एक वर्ष पर 75 से.मी. होनी चाहिए।दो वर्ष की उम्र पर लंबाई 90 से.मी.और चार वर्ष की आयु तक प्रतिवर्ष 5 से.मी. लंबाई बढ़ती है।

             साभार- आर.पी.वर्मा



ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇


https://kutumbapp.page.link/kwj5NcU8ZNPD8RDb6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बार बार सिर चकराना

 *बार-बार सिर का चकराना*:--- *कारण*--बीपी का असामान्य तौर पर बढ़ना या घटना,शरीर में पानी, सोडियम या हिमोग्लोबीन की कमी से भी हो सकता है या म...